प्रधानमंत्री मोदी के 29 को बंगाल जाने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को अलीपुरद्वार में एक बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। इसी प्रकार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मई को राज्य का दौरा करेंगे। मोदी की जनसभा...

कोलकाता, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को अलीपुरद्वार जिले में एक बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। राज्य भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी 31 मई को दो दिवसीय दौरे पर राज्य आने की संभावना है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को सिक्किम से अलीपुरद्वार पहुंचेंगे। उस दिन उनकी एक जनसभा और एक प्रशासनिक बैठक है। उन्होंने कहा कि अमित शाह के 31 मई की शाम को शहर पहुंचने की संभावना है। वह एक जून को राज्य और जिला स्तर के नेताओं के साथ संगठनात्मक मामलों और पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए कई बैठकें करेंगे, क्योंकि विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक साल का समय बचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।