Poor Drain Maintenance Causes Waterlogging in Karau Market करौं : सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPoor Drain Maintenance Causes Waterlogging in Karau Market

करौं : सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी

करौं बाजार में नालियों का रख-रखाव न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बहा देते हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
करौं : सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी

करौं, प्रतिनिधि। करौं बाजार में बनाए गए नालियों का रख-रखाव नहीं होने के कारण सड़कों पर नालियों का गंदा एवं कीचड़ का पानी बह रहा है l जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l करौं बाजार के लोगों ने कहा कि बाजार में रहने वाले लोगों द्वारा अपने-अपने घरों से गंदा पानी एवं कीचड़ सड़क पर बहा देते हैं। जिसका खामियाजा कर्णेश्वर महादेव मंदिर, कोटाल काली मंदिर, धर्मराज मंदिर, शिवानी मंदिर, गढ़वे बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना करने आने जाने वाले लोगों को गंदे व कीचड़ युक्त पानी में चलकर आवागमन करना पड़ता है l सड़कों पर नालियों का गंदा पानी रहने के कारण बाजार क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है।

जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। वहीं सड़क पर नाले का गंदा पानी और कीचड़ का पानी निकालने के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है l करौं बाजार के लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अविलंब गंदे व कीचड़युक्त पानी सड़क पर निकालने वाले के ऊपर कार्रवाई करने का मांग जनहित में किया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।