Robotics in Orthoplasty Importance of Vitamin D and Lifestyle for Healthy Bones कूल्हे की हड्डियों को अधिक कमजोर कर रहा शराब का सेवन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRobotics in Orthoplasty Importance of Vitamin D and Lifestyle for Healthy Bones

कूल्हे की हड्डियों को अधिक कमजोर कर रहा शराब का सेवन

Prayagraj News - डॉ. अनिल अरोड़ा ने कहा कि 12 से 16 साल के बच्चे यदि धूप से बचते हैं तो विटामिन-डी की कमी से चलने में परेशानी हो सकती है। युवावस्था में शराब का अधिक सेवन भी हड्डियों के लिए हानिकारक है। रोबोटिक्स तकनीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 25 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
कूल्हे की हड्डियों को अधिक कमजोर कर रहा शराब का सेवन

यदि 12 से 16 साल के बीच के बच्चे धूप में निकलने से बच रहे हैं तो निश्चित रूप से विटामिन-डी की कमी से युवा अवस्था में ही पैरों के बल खड़े होने या चलने में परेशानी होगी। वहीं, यदि आप युवावस्था में शराब का अधिक सेवन करते हैं तो लगभग 60 साल की उम्र के बाद कूल्हों में रक्त का प्रवाह बाधित होगा और हड्डी की निष्क्रियता बढ़ जाएगी। यह विचार रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पहली बार रोबोटिक्स पर केंद्रित आर्थोप्लास्टी-मीट में नई के दिल्ली वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अनिल अरोड़ा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स तकनीक से कूल्हे और जोड़ का प्रत्यारोपण अब आसान हो गया है।

लेकिन जरूरी है कि बेहतर जीवनशैली अपनाकर हड्डियों को स्वस्थ रखें। यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन और इंडियन ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जुटे देश के 200 से अधिक ऑर्थोपेडिक शल्य चिकित्सकों प्रतिभाग किया और अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इंडियन ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष व जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अनूप अग्रवाल और मुंबई के जोड़ प्रत्यारोपण विषेशज्ञ डॉ. संजीव जैन ने भी विचार रखे। स्वागत आयोजन सचिव डॉ. मनीषी बंसल ने किया। अध्यक्षता डॉ. राकेश चंद्रा आए सचिव डॉ. निमिष अग्रवाल ने की। संयोजन डॉ. केडी त्रिपाठी, डॉ. कपिल कुलश्रेष्ठ और संचालन डॉ. अक्षत चंद्रा ने किया। डॉ. डीसी श्रीवास्तव। डॉ. अनिल अरोड़ा, डॉ. सीएस यादव, डॉ. रवि मित्तल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संजीव जैन, डॉ. ई. कृष्ण किरण डॉ. राजकुमार नटेसन, डॉ. अनिल थॉमस, डॉ. जुझार सिंह, डॉ. देवव्रत पाधी, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. एससी गोयल, डॉ. अमित रस्तोगी, डॉ. संजय यादव, डॉ. अजय सहगल ने विचार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।