नेटफ्लिक्स भारत में आज ये फिल्में टॉप 10 में शामिल हैं। खास बात ये है कि इसमें से अधिकतर फिल्में कुछ महीनों से नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और तभी से ट्रेंड का हिस्सा बनी हुई हैं। ये फिल्में ऑडियंस पसंद कर रही है।
जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट आज नेटफ्लिक्स भारत में नंबर 1 पर बनी हुई है। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है और लिखा है रितेश शाह ने। फिल्म में भारत पाकिस्तान संबंधों को दिखाया गया है।
नेटफ्लिक्स पर जो दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है वो भास्कर के डायरेक्शन में बनी एक तेलुगू फिल्म जैक है जिसमें सिद्धु जोनलगड्डा और वैष्णवी चैतन्य लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
गुड बैड अग्ली एक तमिल-भाषी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन अधिक रविचंद्रन ने किया है। फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं उनके साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टीनू आनंद जैसे एक्टर्स हैं।
मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन 2023 की में आई एक अमेरिकी जासूसी एक्शन फिल्म है। टॉम क्रुज स्टारर इस फिल्म को क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने डायरेक्ट किया था जो अब नेटफ्लिक्स पर नंबर तीन पर ट्रेंड कर रही है।
फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन एक हॉरर फिल्म है जो एक किताब पर आधारित है। फिल्म को मैट पामर ने डोनाल्ड मैकलियरी के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में इंडिया फाउलर, सुजाना सोन ने काम किया।
कोर्ट: स्टेट vs अ नोबडी एक तेलुगू फिल्म है जिसे राम जगदीश ने डायरेक्ट की है। ये एक कोर्टरूम ड्रामा है जो अभी नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में शामिल है। फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा ने लीड रोल निभाया है।
ऑफिसर एक क्राइम एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म है जिसे जीतू अशरफ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में Kunchacko Boban ने लीड रोल निभाया है।
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में शामिल है। फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिले थे। लेकिन अब भी ये फिल्म ट्रेंड कर रही है। फिल्म की कहानी एक हीरे की चोरी पर बेस्ड है।
शाहिद कपूर की देवा जब से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है तब से ही ट्रेंड में शामिल है। आज रविवार को भी फिल्म को फायदा हो रहा है। एक एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो अपनी याददाश्त खोने के बाद भी अपने दोस्त के कातिल का पता करता है।
विक्की कौशल की छावा आज नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में शामिल है। थिएटर पर रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब ये फिल्म OTT ऑडियंस को भी पसंद आ रही है।