Skill Warriors Office Inaugurated to Support Labor Rights in Jharkhand and Bihar संस्था गरीब व असहाय मजदूरों के लिए करेगी कार्य, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSkill Warriors Office Inaugurated to Support Labor Rights in Jharkhand and Bihar

संस्था गरीब व असहाय मजदूरों के लिए करेगी कार्य

लिट्टीपाड़ा में एक गैर सरकारी संस्था स्किल वॉरियर्स का कार्यालय रविवार को खोला गया। संस्था गरीब मजदूरों के हक के लिए काम करेगी, जो अक्सर मेट के माध्यम से काम करते हैं और उन्हें सही मजदूरी नहीं मिलती।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 26 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
संस्था गरीब व असहाय मजदूरों  के लिए करेगी कार्य

लिट्टीपाड़ा, एसं। तिलकामांझी चौक स्थित एक घर में रविवार को गैर सरकारी संस्था स्किल वॉरियर्स कार्यालय का उद्घाटन सत्य नारायण कथा कर के द्वारा किया गया। संस्था के फाउंडर एंड सीईओ-ए के पांडे ने कार्यालय उद्घाटन के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा यह संस्था गरीब व असहाय मजदूरों के लिए कार्य कर रही है। झारखण्ड व बिहार के अधिकतर मजदूर देश के हर कोने में कार्य करने मेट या दलाल के माध्यम से जाता है। जिन्हे किसी भी कम्पनी मे कार्य करने के पश्चात पूरे महीने की मजदूरी नहीं दी जाती है। तय मजदूरी से 25 फीसदी कम मजदूरी दी जाती है।

25 फीसदी राशि मेट ले लेता है। मजदूर को मजदूरी सम्पूर्ण मिले इसके लिए संस्था पूरे राज्य के मजदूरों के हक में काम करेगी। जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मजदूरों के हक के लिए मजदूरो को भी सजग होना पड़ेगा तभी उनके हक को कोई दलाल नहीं खा पाएगा। मजदूरों को उनके गुणवत्ता के अनुसार देश के किसी भी कम्पनी में कार्य दिलाने का कार्य संस्था करेगी। मौके पर स्किल वॉरियर्स के फिल्ड मैनेजर रामप्रवेश, स्किल वॉरियर्स के ओपरेसेस मैनेजर दानिएल किस्कू, नवाडीह पंचायत के मुखिया रामधानी मुर्मू, बिचामहल के मुखिया समीर किस्कू, राजेश बर्धन, करिम अंसारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।