मारपीट मामले में चार पर केस
Mirzapur News - हलिया के पिपरा बाजार में दुकानदार के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित बुद्धिसेन ने बताया कि 22 मई को आर्केस्ट्रा के बाद कुछ लोगों ने गाली गलौज कर...

हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में दुकानदार से मारपीट मामले में पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के उमरिया गाँव निवासी बुद्धिसेन ने तहरीर देकर बताया कि 22 मई को आर्केस्ट्रा में चुन्नी पांडे व देवव्रत पांडे, प्रयागराज के कोराव थाना क्षेत्र के चपरो गाँव निवासी दो अज्ञात व्यक्ति से कहासुनी हुई थी। पिपरा बाजार में सुबह सैलून की दुकान पर पहुँचकर गाली गलौज देने लगे। मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मारपीट करने वाले दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।