Bihar Police Solve Bike Mobile and Cash Robbery Case in Shahpur Patory लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ लुटेरा गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBihar Police Solve Bike Mobile and Cash Robbery Case in Shahpur Patory

लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ लुटेरा गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी में 17 मई को हुई बाइक, मोबाइल और पैसे की लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। मनीष कुमार झा की बाइक, तीन मोबाइल और 16 हजार रुपए लूटे गए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 26 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
लूटी गई बाइक व मोबाइल के साथ लुटेरा गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी। हलई थाना क्षेत्र के डिहिया पुल के समीप 17 मई को हुई बाइक, चार मोबाइल व रुपए लूट की घटना का उद्भेदन हो गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पटोरी के डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि इस मामले में लूटी गई बाइक, मोबाइल के साथ एक लुटेरे को हलई थाना क्षेत्र से जबकि दूसरे अपराधी को ताजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि 17 मई को हलई थाना क्षेत्र के डिहिया पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने केशोनारायणपुर निवासी सियाराम झा के पुत्र मनीष कुमार झा को घेरकर उनके साथ मारपीट की और उनकी बाइक , तीन मोबाइल एवं 16 हजार रुपए नगद लूट लिए थे।

इस मामले में मनीष कुमार द्वारा हलई थाना में चार अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले के उद्वेदन के लिए एसपी समस्तीपुर द्वारा डीएसपी पटोरी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 25 मई को ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर निवासी छोटेलाल साहनी के पुत्र शिवनाथ कुमार को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी ने इस मामले में अपनी संलिप्त स्वीकार कर अन्य सहयोगियों की जानकारी दी। इस सूचना के आधार पर ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही निवासी राजाराम सहनी के पुत्र नीतीश कुमार को गठित एसआईटी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। नीतीश की निशान देही पर लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई। डीएसपी ने बताया कि इस मामले के दो अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सीमावर्ती थानों से सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं। एसपी द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की भी अनुशंसा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।