Ayushman Bharat Scheme Special Campaign for Elderly and Poor Families Begins in Ramnagar आज से बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsAyushman Bharat Scheme Special Campaign for Elderly and Poor Families Begins in Ramnagar

आज से बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

रामनगर में सोमवार से गरीब परिवारों और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन दिवसीय विशेष अभियान शुरू होगा। सभी पंचायतों और नगर परिषद में शिविर आयोजित किए जाएंगे। वृद्धजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 26 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
आज से बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

रामनगर, एक प्रतिनिधि। गरीब परिवारों व 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन दिवसीय विशेष अभियान सोमवार से शुरू होगा। प्रखंड के सभी पंचायतों व नगर परिषद में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग व आपूर्ति विभाग संयुक्त रूप से संचालित करेंगे। इस अभियान के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपने निकटम काउंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। वही राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा। मौके पर ही उम्र का सत्यापन कर पात्र व्यक्ति को कार्ड निर्गत करने का काम किया जाएगा।

इसकी जानकारी बीडीओ अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पंचायत व गांवों में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी को इसका लाभ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।