Police Superintendent Inspects R ga Police Station Emphasizes Cleanliness and Responsiveness पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ करें कार्य : एसपी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Superintendent Inspects R ga Police Station Emphasizes Cleanliness and Responsiveness

पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ करें कार्य : एसपी

सीतामढ़ी में, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने रीगा थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेखों की स्थिति, और जन शिकायत निवारण प्रणाली की समीक्षा की। एसपी ने संसाधनों के उचित उपयोग और सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 26 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ करें कार्य : एसपी

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को रीगा थाना का औचक निरीक्षण किया। थाना पहुंचने पर उन्हें पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद एसपी अमित रंजन ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। इसमें साफ-सफाई की व्यवस्था, अभिलेखों का संधारण, मालखाना, हाजत, शस्त्रागार और जन शिकायत निवारण प्रणाली की बारीकी से समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग और परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने पर विशेष निर्देश दिया। अभिलेखों की विधिवत संधारण की सराहना करते हुए उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया।

शस्त्रागार और हाजत की स्थिति की गहन जांच करते हुए उन्होंने सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया। जन शिकायत निवारण व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध और संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई। थाना में उपस्थित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एसपी ने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और आमजन के प्रति संवेदनशील व्यवहार को पुलिस कार्यशैली का मूल तत्व बताते हुए उसे आत्मसात करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि आम जनता का विश्वास और सहयोग प्राप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मियों से निरंतर सजग, सक्रिय एवं संवेदनशील रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान अनुसंधान में गड़बड़ी करने वाले आईओ को एसपी ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए उक्त अवधी में गड़बड़ी को ठीक करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।