Wild Elephants Cause Destruction in Latehar Village Laborer Seeks Compensation जंगली हाथियों ने बारिखाप ग्राम में जमकर उत्पात मचाया, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsWild Elephants Cause Destruction in Latehar Village Laborer Seeks Compensation

जंगली हाथियों ने बारिखाप ग्राम में जमकर उत्पात मचाया

लातेहार के बारिखाप ग्राम में जंगली हाथियों ने शनिवार रात उत्पात मचाया। हाथियों ने मजदूर दसु उरांव का कच्चा मकान तोड़ दिया और अनाज बर्बाद कर दिया, जिससे लगभग एक लाख रुपए की क्षति हुई। पीड़ित ने वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 26 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
जंगली हाथियों ने बारिखाप ग्राम में जमकर उत्पात मचाया

लातेहार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बारिखाप ग्राम अंतर्गत बोंगाठ टोला में शनिवार की रात्रि जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के हमले में मजदूर दसु उरांव, पिता स्व. गहनु उरांव का कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाथियों ने घर में रखे धान, मक्का, आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री को खाकर बर्बाद कर दिया। पीड़ित ने लगभग एक लाख रुपए की क्षति होने की बात कही है। पीड़ित मजदूर दसु उरांव ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे अचानक एक जंगली हाथी घर पर आ धमका। देखते ही देखते हाथी ने कच्चे मकान की दीवार तोड़ दी और घर में रखा सारा अनाज खा गया।

हमलावर हाथी के कारण पूरा घर रहने लायक नहीं बचा है। बरसात के मौसम में अब उनके परिवार के समक्ष रहने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। दसु उरांव ने बताया कि हाथी के आने की सूचना तत्काल वनरक्षी संतोष उरांव को दी गई, परंतु वे मौके पर नहीं पहुंचे। यदि समय पर वन विभाग की टीम आ जाती तो इतनी बड़ी क्षति नहीं होती। इधर रविवार सुबह स्थानीय मुखिया राजीव भगत, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सभी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़ित ने प्रखंड प्रशासन और वन विभाग से तत्काल मुआवजा देने एवं आवास की व्यवस्था करने की मांग की है। ग्रामीणों ने भी वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और हाथियों के बढ़ते आतंक पर रोक लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।