यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को दिया गया प्रशिक्षण
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में पुलिस लाइन सभागार में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यातायात उपनिरीक्षकों को आधुनिक उपकरणों जैसे ब्रेथ एनालाइजर और बॉडीवार्न...

शाहजहांपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व आधुनिक बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश यातायात निदेशालय के अपर पुलिस महानिदेशक के. सत्यनारायण के आदेशानुसार तथा पुलिस एसपी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी सिटी श्री देवेन्द्र कुमार ने की। प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी यातायात उपनिरीक्षकों व विभिन्न थानों से आए पुलिस उपनिरीक्षकों को आधुनिक यातायात उपकरणों के संचालन और रखरखाव की जानकारी दी। इनमें ब्रेथ एनालाइजर, बॉडीवार्न कैमरा, डेसीबलमीटर आदि शामिल रहे। इन उपकरणों के प्रयोग से यातायात नियमों का पालन कराने में पारदर्शिता और दक्षता दोनों बढ़ेंगी।
कार्यक्रम में एक अहम पहल के तहत ओवरस्पीडिंग जैसे गंभीर यातायात अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार ने यातायात निदेशालय से प्राप्त तीन दोपहिया इंटरसेप्टर वाहनों को यातायात उपनिरीक्षकों को सुपुर्द किया। ये वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं और रफ्तार पर लगाम कसने में कारगर साबित होंगे। क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसों में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए पुलिस अब और अधिक सख्ती से वाहन चेकिंग करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं नशे में वाहन चलाने के कारण होती हैं, इसलिए अब ब्रेथ एनालाइजर की मदद से नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।