एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से मचा कोहराम
रविवार को चंदवा में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर...

चंदवा, प्रतिनिधि। रविवार को थाना क्षेत्र के लाधूप में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के शांति देवी,बबिता देवी एवं मनोज कुमार वर्मा की आसामयिक मौत से पलामू के लेस्लीगंज में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल राकेश रौशन, श्रुति कुमारी व ज्योति कुमारी का इलाज रिम्स रांची में चल रहा है,जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी पलामू के लेस्लीगंज के दारूडीह के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पाकर चंदवा व कुडू पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे मे ले लिया और कुडू अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
ज्ञात हो कि उक्त स्थल पर पहले भी सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रही है। बीते चार फरवरी को भी उसी स्थान पर दो ट्रकों के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी। बताया जाता है कि उक्त स्थान पर सड़क थोड़ी घुमावदार है और ज्यादातर एक्सीडेंट ओवरटेक करने की वजह से ही होती हैं। हादसे में बाल बाल बचा एक वर्षीय मासूम भीषण सड़क दुर्घटना में जहां तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोद में एक वर्षीय बालक बाल बाल बच गया। जिसे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से सुरक्षित निकाला। वहीं घायलों को लोहरदगा जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू पहुंचाया गया। चंदवा में बदस्तूर जारी है तेज रफ़्तार का कहर बीते एक सप्ताह के अंदर चंदवा थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार के कहर से चार लोगों मे अपनी जान गवां दी है। वहीं लगभग दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनाग्रस्त जोन में साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।