शराबी व शराब के साथ 10 लोग गिरफ्तार
किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 7 शराब पीने के आरोप में और 3 शराब के साथ पकड़े गए। कार्रवाई...

किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें शराब पीने व शराब के साथ दस लोगों को गिरफ्तार किया गया शराब पीने के आरोप में सात व शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता,डॉक्टर सुनील कुमार के अलावा अन्य शामिल थे। गलगलिया चेक पोस्ट से पांच युवकों को व दो युवकों को रामपुर चेक पोस्ट से शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। 3 युवकों को फरिंगगोला चेक पोस्ट से दो बोतल शराब के साथ पकड़ा गया।
पकड़ा गया युवक बंगाल से शराब लेकर आ रहा था। शराब के साथ पकड़े गए युवकों को रविवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।