Unidentified Body of Young Woman Found in Suitcase in Sikandarabad Investigation Ongoing सूटकेस में मिली युवती की पहचान पुलिस के लिए बनी चुनोती, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsUnidentified Body of Young Woman Found in Suitcase in Sikandarabad Investigation Ongoing

सूटकेस में मिली युवती की पहचान पुलिस के लिए बनी चुनोती

Bulandsehar News - सिकंदराबाद के कोतवाली क्षेत्र में 9 मार्च को गेहूं के खेत में एक सूटकेस में बंद लगभग 25 वर्षीय युवती का शव मिला था। 79 दिन बीत जाने के बाद भी युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 25 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
सूटकेस में मिली युवती की पहचान पुलिस के लिए बनी चुनोती

सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में ककोड़ रोड स्थित भोखेड़ा गांव में 9 मार्च को गेहूं के खेत में मिले सूटकेस में बंद युवती के शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। घटना को 79दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस युवती की पहचान तक नहीं कर पाई है। ग्रामीणों द्वारा खेत में बंद सूटकेस मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें लगभग 25 वर्षीय युवती का शव मिला था। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने आसपास के जनपदों में सूचना भेजकर युवती की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।स्थानीय

लोगों का मानना है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया। वहीं, मामले में ऑनर किलिंग की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कोतवाल अनिल शाही ने बताया कि शव की पहचान कराने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।