बुद्ध से जुड़े स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने का संकल्प
बुद्ध से जुड़े स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने का संकल्पबुद्ध से जुड़े स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने का संकल्पबुद्ध से जुड़े स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने का संकल्पबुद्ध से जुड़े स्थलों तक पर्यटकों...

बुद्ध से जुड़े स्थलों तक पर्यटकों को पहुंचाने का संकल्प नेपाल के काठमांडु व लुंबिनी में बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटरों की हुईं बैठकें बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नेपाल के काठमांडु व लुंबिनी में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट में टूर ऑपरेटरों का जमावड़ा लगा। इस महाकुम्भ में नेपाल, भारत, श्रईलंका, वियतनाम समेत कई देशों के टूर ऑपरेटरों ने कई अहम निर्णय लिये। इन देशों में खासकर भारत में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों तक पर्यटकों को सहज रूप से पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा के बाद वृहत मास्टर प्लान बनाया गया। एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स के महासचिव व राजगीर निवासी कौलेश कुमार ने बताया कि 24 व 25 मई को हुई चर्चा में बुद्ध व रामायण सर्किट से जुड़े स्थलों के विकास के साथ ही सैलानियों को सुविधाएं देने, बेहतर गाइड क तैयार करने, महाविहारों की भूमिका, पिलग्रिमेज रूट आदि पर गहन मंथन किया गया।
इसमें श्रीजन नेपाली, तिलक लामा लोपचान, डॉ. मोहन खादवाड़ा, युविका भंडारी, आचार्य पेमा रिचेन पामो लामा, आचार्य त्सेरिंग टोबग्याल लामा, ज्ञानीन राय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।