10 लाख व कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा
Bulandsehar News - गुलावठी में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर 10 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विवाह के समय 15 लाख रुपये का दहेज देने के बावजूद, ससुराल वाले और अधिक मांग कर रहे थे।...

गुलावठी। संवाददाता,नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज में 10 लाख रुपए एवं कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मौहल्ला रामनगर निकट सरकारी अस्पताल सिकन्द्राबाद रोड निवासी मुस्कान सैफी पुत्री मौहम्मद हफीज का निकाह तैय्यब सैफी पुत्र नूर मौहम्मद सैफी उर्फ नूरी, निवासी झाझर गौतमबुद्धनगर के साथ 17 अक्टूबर 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। दहेज में सोने-चांदी के आभूषण, महंगे कपड़े व दावत आदि में करीब 15 लाख रूपये खर्च किये थे और 2 लाख 31 हजार रूपये नगद दिए थे।
पीड़िता ने बताया कि दिए गए दहेज से उसके ससुराल वाले पति तैय्यब सैफी, नूर मौहम्माद सैफी उर्फ नूरी पुत्र कलुवा (ससुर), शकीला उर्फ फरीदा पत्नी नूर मौहम्मद सैफी उर्फ नूरी (सास) , वसीम पुत्र नूर मौहम्म्द सैफी उर्फ नूरी (जेठ), रुखसार पत्नी वसीम (जेठानी) खुश नहीं थे। इसके बाद उसके ससुराल वाले इलेक्ट्रोनिक शॉप में कार्य के लिए 10 लाख रूपये नगद व चार पहिया गाडी कार की मांग करने लगे। आरोप है कि अतिरिक्त मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुराल वाले उसके साथ लात-घूंसों, थप्पड़ व डंडे आदि से घर के अन्दर बन्द कमरे मे मारपीट करते थे। विवाहिता ने अपने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।