फेंसिंग संघ की एजीएम में लिए गए कई निर्णय
झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा रामगढ़ में हुई, जिसमें अध्यक्ष अर्चित आनंद ने खिलाड़ियों के विकास पर चर्चा की। महासचिव जय कुमार सिन्हा ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और सरकार से...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन (जेएफए) की वार्षिक आमसभा रविवार को रामगढ़ में अध्यक्ष अर्चित आनंद की अध्यक्षता में हुई। अर्चित आनंद ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा की। खिलाड़ियों को बढ़ाने के लिए कई फैसले लिए गए। महासचिव जय कुमार सिन्हा ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने संघ के अध्यक्ष से सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर प्रपोजल रखने की अपील की। उन्होंने स्टेट और नेशनल चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर सभी जिला संघ के पदाधिकारियों से सलाह मांगी। उन्होंने सभी जिला संघ को आर्थिक रूप से और खेल उपकरण से मजबूत होने की सलाह दी।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर ने किया। मौके पर कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष सह रामगढ़ जिला फेंसिंग एसोसिएशन के चेयरमैन विजय मेवाड़, कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।