चयन वेतनमान की कार्रवाई प्रारंभ न होने पर आंदोलन
Farrukhabad-kannauj News - तनमान की कार्रवाई प्रारंभ न होने पर आंदोलन फर्रुखाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक नेकपुर चौरासी में हुयी। इसमें जिलाध्यक्ष संजय तिवा

फर्रुखाबाद, संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक नेकपुर चौरासी में हुयी। इसमें जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि सामान्य तबादले की जो नीति लागू की गयी है उससे शिक्षको को सहूलियत मिलेगी। वर्तमान में न्याय पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। संगठन का विस्तार भी होगा। महामंत्री सुनीत दीक्षित ने कहा कि चयन वेतनमान की कार्रवाई प्रारंभ न होने पर संगठन उच्चाधिकारियों को शिकायत करते हुए आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा। कुशल मिश्रा ने कहा कि मांग के सापेक्ष एमडीएम नहीं भेजा जा रहा है। सर्विस बुक अद्यतन न किए जाने का भी मामला उठाया गया।इस बैठक में मंदीप पाल, सतीश चंद्र, कल्पना वर्मा, विमलेश राजपूत, रवि वर्मा, विजय वर्मा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।