Successful Conclusion of 7-Day Martial Arts Summer Camp at The Balance Path Academy सात दिवसीय समर कैंप का समापन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSuccessful Conclusion of 7-Day Martial Arts Summer Camp at The Balance Path Academy

सात दिवसीय समर कैंप का समापन

गिरिडीह में द बैलेंस पाथ एकेडमी में 19 मई से चल रहे सात दिवसीय मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन हो गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए। इस कैंप में 50 प्रतिभागियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 26 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
सात दिवसीय समर कैंप का समापन

गिरिडीह, प्रतिनिधि। 19 मई से द बैलेंस पाथ एकेडमी में चल रहे सात दिवसीय मार्शल आर्ट समर कैंप का समापन रविवार को हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उपस्थित हुए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह द बैलेंस पाथ एकेडमी के डायरेक्ट अमित स्वर्णकार ने बताया कि फिजिकल फिटनेस और लड़कियों की आत्मरक्षा के गुर सिखाने के उद्देश्य से इस समर कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बताया कि समर कैंप में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को ताइक्वांडो, कराटे, वूशु जैसे मार्शल आर्ट सिखाए गए।

इसके साथ इनको मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए योगा और ध्यान का भी प्रशिक्षण दिया गया। समर कैंप को सफल बनाने में कराटे कोच मो अली, सोनू कुमार, ताइक्वांडो कोच आकाश स्वर्णकार, सीनियर कोच रोहित राय, सीनियर खिलाड़ी कृष्णा कुमार, नयन भट्टाचार्य, साक्षी कुमारी एवं अन्य का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।