एसी बस से पहाड़ों की रानी तक जाएंगे पर्यटक
Badaun News - बदायूं से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए एसी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस प्रतिदिन सुबह 10 बजे बदायूं से देहरादून के लिए रवाना होगी और रात 10 बजे वापस आएगी। देहरादून से मसूरी की निकटता के कारण,...

पहाड़ों की रानी मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए बदायूं से एसी बस की सुविधा मिलेगी। बदायूं डिपो की ओर से देहरादून तक एसी बस शुरू की गई है, जो प्रतिदिन सुबह में बदायूं से 10 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी और वहां से रात में 10 बजे बदायूं के लिए वापसी करेगी। ग्रीष्मकाल अवकाश में बड़ी संख्या में जिले से लोग पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में बदायूं डिपो की ओर से मसूरी जाने वाले पर्यटकों के सुगम सफर की सुविधा देने को एसी बस संचालित की गयी है। एसी बस बदायूं से देहरादून के लिए सुबह 10 बजे निकलेगी जो शाम को करीब 7:30 बजे देहरादून पहुंचेगी।
देहरादून उतरने के बाद पर्यटक आसानी से किसी दूसरे वाहन के जरिये मसूरी जा सकेंगे। देहरादून से मसूरी करीब है। देहरादून से एसी बस रात को 10 बजे बदायूं को वापसी करेगी, जो सुबह करीब 5:30 बजे बदायूं आ जाएगी। बदायूं से देहरादून की दूरी 360 किलोमीटर है। यहां तक आने जाने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों के लिए एसी बस में 850 रुपये किराया देना पड़ेगा। बदायूं से हरिद्वार तक दो साधारण बस सेवा भी संचालित है। एक बस सुबह नौ बजे निकलती है, दूसरी बस शाम को सात बजे हरिद्वार तक जाती है। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि देहरादून के लिए बदायूं से एसी बस सेवा शुरू कर दी गई है। एसी बस का मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।