तीन घरों में हजारों का सामान चोरी
Barabanki News - हैदरगढ़ के शाहपुर गांव में शुक्रवार रात चोरों ने तीन घरों में धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली। पीड़ित जकीरुल निशा ने बताया कि वह सो रही थीं जब चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर सामान बिखेर...

हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार रात चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए एक साथ तीन घरों में धावा बोल दिया। जकीरुल निशा, राम लोटन व कमरजहां के घरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता जकीरुल निशा ने बताया कि वह बरामदे में सो रही थीं। रात लगभग एक बजे आंख खुली तो घर का दरवाजा खुला और सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी तोड़कर एक लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और पाँच हजार रुपये नकद ले उड़े।
यही नहीं, पड़ोसी राम लोटन और कमरजहां के घरों से भी हजारों का माल चोरी हो गया। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सवाल यह है कि चोरों का इतना दुस्साहस आखिर क्यों? क्या पुलिस की गश्त सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है? ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी दोनों है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।