छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित समर कैंप में रविवार

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित समर कैंप में रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इसमें योग, खेलकूद, जीवन कौशल विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को शिक्षित और जागरूक किया गया। समर कैंप के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक नीलम यादव, संगीता कुशवाहा आदि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, कुरीतियों और सामाजिक उत्तरदायित्व के बारे में भी बताया गया। वहीं छात्राओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कैंप में योग, ध्यान, खेलकूद, और विभिन्न प्रकार के शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही योग और ध्यान के सत्रों के माध्यम से बच्चों को मानसिक एकाग्रता और शारीरिक स्वास्थ्य के लाभों के बारे में बताया गया। वहीं खेलकूद के माध्यम से बच्चों में शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा दिया गया। उक्त मौके पर प्रधानाचार्या सरिता जायसवाल के अलावा अन्य अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।