माध्यमिक शिक्षकों का डीएम कार्यालय का घेराव 27 को
जमुई के माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने 27 मई को डीएम कार्यालय का घेराव करने और नियमावली की प्रति को फाड़ने की घोषणा की है। सचिव पुरुषोत्तम पाण्डेय के अनुसार, जिले में 15 विद्यालय...

जमुई। नगर प्रतिनिधि बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ द्वारा 27 मई को डीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा और नियमावली की प्रति को फाड़ा जायेगा। उपरोक्त सूचना बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, जमुई शाखा के सचिव पुरुषोत्तम पाण्डेय ने दी। ज्ञात हो कि जिले में लगभग 15 विद्यालय अनुदानित या वित्त रहित मॉडल पर कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार इन विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार करती है जिससे इसमें कार्यरत लोगों के जीवन-यापन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और पारिवारिक जीवन नष्ट हो जाता है। ऐसी जानकारी सचिव पुरुषोत्तम पाण्डेय ने दी। इस अवसर पर संघ के सदस्यों आशुतोष कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, रमन कुमार, प्रभात जमुआर, अजीत जमुआर, नित्यानंद पाण्डेय, ऋषिकेश जमुआर सहित दर्जनों कर्मियों ने इसमें भाग लेने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।