पुलिस ने ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्परिणाम
पथरी थाना पुलिस ने धारीवाला गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता चौपाल लगाई। उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत, ग्रामीणों को नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस ने नशा करने...
पथरी थाना पुलिस ने गांव धारीवाला में नशे के विरुद्ध चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन एवं नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव-गांव नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में चौपाल लगाई गई। जिसमें ग्रामीणों को बताया गया कि नशे के कारोबार को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबारी की मदद करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभी गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग की जा रही है और सभी ग्रामवासीयों से अपील की है कि नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
ग्रामवासियों द्वारा पुलिस को पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।