टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में भारत का कप्तान बनने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम दर्ज है। पटौदी ने 21 साल और तीन महीने की उम्र में कमान संभाली थी। उन्होंने पहली बार 1962 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध कप्तानी की।
टेस्ट में सबसे युवा भारतीय कप्तानों की सूची में सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं। उन्हें 23 साल और पांच महीने की उम्र में बागडोर मिली थी। महान बल्लेबाज सचिन ने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी का डेब्यू किया था।
1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 24 साल और दो महीने की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। वह 1983 में वेस्टइंडीज के सामने टेस्ट मैच में बतौर कप्तान उतरे थे।
पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री को महज एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने का मौका मिला। उन्होंने 1988 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध कमान संभाली थी। शास्त्री तब 25 साल और 8 महीने के थे।
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पांचवें नंबर पर हैं। गिल को 25 साल और 9 महीने की उम्र में भारत का टेस्ट कप्तान बनाया गया है। उनका बतौर कप्तान पहला असाइनमेंट इंग्लैंड दौरा होगा, जो 20 जून से शुरू होने जा रहा। टीम इंडिया को इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।