BSNL Inspects High-Speed Internet Services in Kaushambi District विदेशी पर्यटकों को तपोस्थली में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBSNL Inspects High-Speed Internet Services in Kaushambi District

विदेशी पर्यटकों को तपोस्थली में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

Kausambi News - जिले के कई महत्वपूर्ण इलाकों में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा नहीं है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने रविवार को जिले का भ्रमण किया और इंटरनेट स्पीड की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। कौशाम्बी में 4 जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 25 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी पर्यटकों को तपोस्थली में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

जिले के कई महत्वपूर्ण इलाके हाईस्पीड इंटरनेट सेवा से अछूते हैं। यहां इंटरनेट की सेवा काफी धीमी है। वीडियो चलाने में मुश्किल आती है वहीं मोबाइल पर बातचीत में दिक्कत आती है। तमाम शिकायतों के बाद रविवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने जिले का भ्रमण किया। साथ ही खामियों को देखा। अब उम्मीद की जा सकती है कि तपोस्थली कौशाम्बी के अलावा रत्नावली धाम महेवाघाट को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड प्रयागराज बीके सिंह ने रविवार को बीएसएनल सेवाओं का निरीक्षण किया। मंझनपुर एक्सचेंज के साथ मूरतगंज, भरवारी आदि जगह लगे टेलीकॉम उपकरणों गहन निरीक्षण किया।

बताया कि कौशाम्बी में 4 जी के 4-8 बीटीएस लग चुके है। बाकी का तेजी से कम चल रहा है। इंटरनेट स्पीड इश्यू को लेकर कहा कि अभी ट्रैफिक वाया कानपुर जाता है। जल्दी ही दिल्ली से कौशाम्बी के बचे डायरेक्ट रूट कमीशन होने की उम्मीद है। इसके बाद तथागत की तपोस्थली हाई स्पीड संचार सेवा से जुड जाएगी। तीन दिवसीय मेगा सिम सेल के समापन पर पहुंच संचार सेवा की उलब्धी खंगाली। अफसर को बताया गया कि तीन दिवसीय कैंप में 700 सिम की बिक्री की गई है। बीएसएनएल के प्रति लोगो का भारी उत्साह रहा। इस मौके पर अनिल पटेल उपमहा प्रबंधक , योगेश त्रिपाठी मंडल अभियंता ग्रामीण, विनोद सिंह सहायक महाप्रबंधक सेल्स एंड मार्केटिंग,अशोक त्रिपाठी उपमंडल अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।