लापता बच्ची का शव तालाब से मिला
Muzaffar-nagar News - लापता बच्ची का शव तालाब से मिला

शनिवार की सुबह से लापता गांव तुल्हेड़ी निवासी 7 वर्षीय बच्ची का शव गांव के तालाब में मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम तुल्हेड़ी निवासी शकील की 7 वर्षीया पुत्री खुशबू शनिवार की सुबह सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। तभी से उसके परिजन खुशबू की हर सम्भव स्थान पर तलाश किया, किन्तु बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में सूचना दी। भूम्मा चौकी इंचार्ज अनुज चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे बच्ची की तलाश की। इस दौरान रविवार की सुबह करीब 9 बजे ग्रामीणों को खुशबू का शव गांव के तालाब में पड़ा हुआ मिला।
परिजनों में कोहराम मच गया। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बच्ची के शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की तथा परिजनों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत तालाब में डूबने से आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।