राजस्व कार्यों का निबटारा करने में चकिया अव्वल, नवगछिया अंतिम पायदान पर
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालयों की अप्रैल माह की रैंकिंग जारी की है। पूर्वी चंपारण का चकिया पहले स्थान पर है, जबकि नवगछिया अंतिम स्थान पर है। मंत्री संजय सरावगी ने कहा...

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की रैंकिंग जारी की है। आम लोगों का कामकाज निबटारा करने के आधार पर अप्रैल में पूर्वी चंपारण का चकिया पहले स्थान पर आ गया है। पिछले महीने यह 15वें पायदान पर था। शेखपुरा दूसरे स्थान पर है। अंतिम पायदान पर नवगछिया है। विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के सभी 101 डीसीएलआर कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी अप्रैल माह की रैंकिंग जारी की गई है। इसके तहत बांका का डीसीएलआर कार्यालय तीसरे से चौथे तो सुपौल का निर्मली छठे से पांचवें नंबर पर आ गया है।
सीतामढ़ी का बेलसंड डीसीएलआर कार्यालय 25वें से छठे, नालंदा का हिलसा डीसीएलआर कार्यालय 18वें से सातवें तो बेगूसराय का मंझौल डीसीएलआर कार्यालय पांचवें से आठवें, पटना का पालीगंज दो स्थान खिसककर सातवें से नौवें और बेगूसराय डीसीएलआर कार्यालय आठवें से दसवें स्थान पर जा पहुंचा है। बेगूसराय का बलिया डीसीएलआर कार्यालय 21 से 11वें तो दरभंगा का बिरौल डीसीएलआर कार्यालय पिछले माह के चौथे स्थान से इस माह 12वें स्थान पर आ गया है। बेगूसराय का बखरी डीसीएलआर कार्यालय 27 से 13वें और गया का शेरघाटी 29वें से 14वें स्थान पर आ गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक माह रैंकिंग जारी करने का अच्छा परिणाम मिलने लगा है। अप्रैल में कई भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालयों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विभाग का उद्देश्य भी यही है कि बिहार की जनता को राजस्व संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए विभाग की ओर से जिलों में जाकर भी राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है। रैंकिंग में परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्यूटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा-2 पर 15, म्यूटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित है। शीर्ष स्थान पर रहे चकिया को 100 में 76.14, दूसरे टॉपर शेखपुरा को 73.99 अंक मिले हैं तो तीसरे टॉपर तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय को 72.25 अंक मिले हैं। शीर्ष 10 डीसीएलआर कार्यालय : चकिया, शेखपुरा, तारापुर, बांका, निर्मली, बेलसंड, हिलसा, मंझौल, पालीगंज और बेगूसराय। नीचे से 10 डीसीएलआर कार्यालय : नवगछिया, जयनगर, मुजफ्फरपुर पश्चिमी, सहरसा सदर, मुजफ्फरपुर पूर्वी, त्रिवेणीगंज, फारबिसगंज, बेतिया, कटिहार और मधेपुरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।