बहन के ससुराल वालों ने पंचायत के नाम पर बुलाकर दो भाइयों को पीटा
गढ़वा में पेंदली गांव के अरकेश और अवधेश भुइयां को उनकी बहन के ससुराल वालों ने पंचायत के नाम पर बुलाकर पीटा। दोनों भाई घायल हुए और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने बताया कि उसकी बेटी के...

गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल थानांतर्गत पेंदली गांव निवासी अरकेश भुइयां और अवधेश भुइयां को उसकी बहन के ससुराल वालों ने पंचायत के नाम पर बुलाकर जमकर पिटाई कर दी। घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में घायल अरकेश भुइयां की माता प्रभावती देवी ने बताया कि उसकी बेटी निशा कुमारी की शादी पलामू जिलांतर्गत नावा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलाड़ी गांव में बबलू भुइयां पिता जीतन भुइयां से हुई है। उसके ससुराल वाले बेटी के साथ मारपीट करते रहते हैं। उसे लेकर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन स्थिति जस की तस है।
महिला ने बताया कि उसके दामाद बबलू ने शनिवार सुबह फोन कर बताया कि निशा कुमारी को नहीं रखेंगे। आकर ले जाओ। तब पेंदली गांव के कुछ लोगों व रिश्तेदारों के साथ अरकेश व अवधेश तेलड़ी गांव शनिवार शाम पहुंचे। वहां पंचायती शुरु होने से पहले ही बबलू भुइयां, उसके भाई संतोष कुमार और अशोक राम ने मिलकर अरकेश व अवधेश की जमकर पिटाई कर दी। उसके अलावा साथ गए अन्य लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। उसके बाद सभी लोग गढ़वा लौट गए। दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।