Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Photo Viral Social Media Post Lalu Prasad Yadav Expel Son from RJD and Family 12 साल से रिलेशनशिप में हूं... वो पोस्ट जिसके बाद मच गया हड़कंप, लालू को बेटे का करना पड़ा 'त्याग', Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTej Pratap Yadav Anushka Yadav Photo Viral Social Media Post Lalu Prasad Yadav Expel Son from RJD and Family

12 साल से रिलेशनशिप में हूं... वो पोस्ट जिसके बाद मच गया हड़कंप, लालू को बेटे का करना पड़ा 'त्याग'

तेज प्रताप यादव अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अनुष्का यादव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद लालू को अपने बड़े बेटे का 'त्याग' करना पड़ा है। लालू ने तेज को आरजेडी से निकाल दिया है। साथ ही परिवार से भी दूर कर दिया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
12 साल से रिलेशनशिप में हूं... वो पोस्ट जिसके बाद मच गया हड़कंप, लालू को बेटे का करना पड़ा 'त्याग'

विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बिहार की राजनीति में बीती रात तब सियासी भूचाल आ गया, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नामक युवती के साथ तस्वीर पोस्ट की गई। इसमें तेज ने बताया कि वह और अनुष्का यादव पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कई नेताओं तक ने तेज प्रताप के जरिए आरजेडी पर हमला बोला था। रविवार को लालू यादव ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए तेज प्रताप को छह साल के लिए न सिर्फ पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि बेटे को परिवार से भी दूर करने का ऐलान किया।

तेज का वो पोस्ट, जिससे मच गया हंगामा

शनिवार शाम को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया। इसमें वह एक अनुष्का यादव नामक की युवती के साथ दिखाई दे रहे थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो दिख् रही है, उसका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 साल से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं लोग मेरी बातों को समझेंगे।'' कुछ ही समय में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

डिलीट हुई फोटो और फिर तेज ने कहा- हैक हो गया था अकाउंट

तेज प्रताप और अनुष्का की साथ की तस्वीर वाली पोस्ट कुछ देर में ही फेसबुक से डिलीट कर दी गई। इसके बाद तेज ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। तेज प्रताप ने लिखा, ''मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।'' हालांकि, सोशल मीडिया पर कई अन्य तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिसमें तेज प्रताप के साथ अनुष्का यादव के होने का दावा किया गया।

ये भी पढ़ें:वो बड़े हैं, लेकिन ऐसी चीजें… RJD से तेज प्रताप के निष्कासन पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप को लालू ने छह साल के लिए पार्टी से निकाला, परिवार से भी किया दूर

लालू ने पार्टी के साथ-साथ परिवार से भी बेटे को निकाला

मामला बढ़ता देख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी व परिवार से निकाल दिया है। उन्होंने रविवार दोपहर एक्स पर पोस्ट किया, ''निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।''