He is elder but such things cannot be tolerated Tejashwi said on Tej Pratap expulsion from RJD वो बड़े हैं, लेकिन ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं; आरजेडी से तेज प्रताप के निष्कासन पर बोले तेजस्वी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHe is elder but such things cannot be tolerated Tejashwi said on Tej Pratap expulsion from RJD

वो बड़े हैं, लेकिन ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं; आरजेडी से तेज प्रताप के निष्कासन पर बोले तेजस्वी

आरजेडी से तेज प्रताप यादव के 6 साल के लिए निष्कासन पर उनके छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि वो बड़े भाई है, फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन हम ऐसी चीज़ों को बर्दाश्त नहीं कर सकते, हम काम कर रहे हैं और बिहार के लोगों के लिए समर्पित हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 25 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
वो बड़े हैं, लेकिन ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं; आरजेडी से तेज प्रताप के निष्कासन पर बोले तेजस्वी

बिहार चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ा उलटफेर हो गया है। राजद चीफ लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही परिवार से भी दूर करने का ऐलान कर दिया है। इस पूरे प्रकरण पर तेज प्रताप के छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ता बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि जहां तक मेरी बात है, यह न तो अच्छा लगता है और न ही इसे हम बर्दाश्त कर सकते हैं। हम अपना काम कर रहे हैं और बिहार के प्रति हम समर्पित हैं। जनता के दुख-सुख में शामिल हो रहे हैं। जनता के मुद्दे को उठा रहे हैं।

जहां तक मेरे बड़े भाई (तेज प्रताप यादव) का सवाल है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। निजी जीवन के फैसले लेने का अधिकार किसी को भी है। नुकसान होगा या लाभ होगा वो जानें। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपनी बात कही दी है। हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते हें और न ही बर्दाश्त कर सकते हैं। वो अपने निजी जीवन में क्या निर्णय लेंगे, वे जानें। हमें भी मीडिया के माध्यम से ही पूरी जानकारी मिली।

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप को लालू ने छह साल के लिए पार्टी से निकाला, परिवार से भी किया दूर

आपको बता दें आरजेडी चीफ लालू यादव ने ट्वीट कर तेज प्रतार को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन की घोषणा की। उन्होने लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। बड़े पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:मेरा अकाउंट हैक हो गया, मुझे बदनाम... रिलेशनशिप वाली पोस्ट पर तेज प्रताप की सफाई
ये भी पढ़ें:दो लड़कियों की जिंदगी से… तेज प्रताप के रिलेशनशिप वाले पोस्ट पर भड़के मांझी
ये भी पढ़ें:लालू परिवार को तोड़ने की ताक में भाजपा, जीवेश बोले- तेज प्रताप को लड़ना ही होगा

आपको बता दें शनिवार को तेज प्रताप की एक लड़की अनुष्का यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें 12 साल से उस लड़की से सम्बन्ध होने का हवाला दिया गया था। हालांकि बाद में तेज प्रताप ने कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। और इसे साजिश करार दिया था।