किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने प्रेम
सूर्यपुरा, एक संवाददाता।सूर्यपुरा, एक संवाददाता। बिहार प्रदेश जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम तिवारी और प्रदेश सचिव अभय पांडेय को बनाये जाने पर सूर्यपुरा, दावथ व दिनारा प्रखंड...

सूर्यपुरा, एक संवाददाता। बिहार प्रदेश जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम तिवारी और प्रदेश सचिव अभय पांडेय को बनाये जाने पर सूर्यपुरा, दावथ व दिनारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बिहार प्रदेश जदयू सलाहकार समिति सदस्य सुदामा पांडेय ने बताया कि जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने गीधा पंचायत के पूर्व मुखिया को प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी दी है। वहीं अगरेड़ खुर्द निवासी अभय पांडेय को प्रदेश सचिव मनोनित किया है। इससे पार्टी मजबूत होगी। पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, इंजीनियर शंभूनाथ सिन्हा, मुद्रिका सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी, मुन्नू चंद्रवंशी, पूर्व प्रमुख चितरंजन पासवान, गंगासागर सिंह, विजय गुप्ता, सच्चितानंद सिंह,धनजी यादव, कैमुद्दीन, मजहरूल हक, मुन्ना आलम, मुकेश यादव आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।