दादरकोठी में आयोजित शिविर में 250 मरीजों की जांच
मुजफ्फरपुर में रविवार को सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट और श्री वैश्य गरिमा मंच द्वारा मरीन ड्राइव दादर कोठी वार्ड नंबर 12 में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 250 मरीजों की...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट और श्री वैश्य गरिमा मंच के संयुक्त तत्वावधान में मरीन ड्राइव दादर कोठी वार्ड नंबर 12 में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 250 मरीजों की जांच हुई। छह डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की। इसमें फिजिशियन डॉ. केके किसलय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशु रानी, दंत चिकित्सक डॉ. सैफ अली खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शगुन सिंह, नेचरोथेरेपिस्ट डॉ. रोशन कुमार दुबे शामिल हुए। शिविर का आयोजन वार्ड 12 के संजित सहनी के आवास पर हुआ। मौके पर बबली कुमारी, सुमित प्रकाश, संजीत सहनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।