स्विच यार्ड में ब्लास्ट, एक कर्मचारी झुलसा
Varanasi News - वाराणसी के मंडुवाडीह उपकेंद्र में रविवार को जर्जर पैनल के फटने से बिजलीकर्मी राकेश कुमार झुलस गए। पैनल ब्लास्ट के कारण सुंदरपुर और कर्दमेश्वर फीडर से 8 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे सैकड़ों...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मंडुवाडीह उपकेंद्र के स्विच यार्ड में रविवार को जर्जर पैनल ब्लास्ट हो गया। इसमें बिजलीकर्मी (टीजी-2) राकेश कुमार झुलस गए। उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने उनका इलाज कराया। उधर, पैनल फटने से सुंदरपुर और कर्दमेश्वर फीडर से सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। भिखारीपुर हाइडिल कॉलोनी में मंडुवाडीह उपकेंद्र हैं। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सुंदरपुर फीडर में गड़बड़ी आ गई। मरम्मत के लिए शटडाउन लिया गया। लगभग दस बजे शटडाउन वापस करते समय जैसे फीडर की ट्रॉली अंदर की गई वैसे ही पैनल ब्लॉस्ट हो गया। इसमें टीजी-2 राकेश कुमार का एक हाथ आधा झुलस गया।
सूचना मिलने पर बरईपुर डिविजन के एक्सईएन मनीष झा, एसडीओ सौरभ कटेरिया और जेई अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। ब्लॉस्ट होने से सुंदरपुर समेत कर्दमेश्वर फीडर से आपूर्ति बाधित हो गई। इससे जुड़े सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। दिन 3:30 बजे आपूर्ति शुरू हो सकी। इस दौरान आठ घंटे बिजली कटी रही। वहीं सुबह-सुबह बिजली कटने से पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।