सड़क हादसे में तीन जख्मी
Mirzapur News - राजगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। 20 वर्षीय आलोक बाइक से गिरकर घायल हुआ, जबकि 22 वर्षीय उमाशंकर और 28 वर्षीय प्रमोद को भी चोटें आईं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य...

राजगढ़। थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। क्षेत्र के कूड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय आलोक शनिवार की रात डेढ़ बजे बारात से वापस अपने घर जाते समय रास्ते मेंबाइक से गिरकर घायल हो गए। वहीं सोनभद्र के मगरदहा गांव निवासी 22 वर्षीय उमाशंकर नदिहार गांव के पास बाइक से गिरकर घायल हो गए। तीसरी घटना में मझोला चंदौली निवासी 28 वर्षीय प्रमोद सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां आलोक की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।