दो लड़कियों की जिंदगी से खेलने का अधिकार किसने दिया? तेज प्रताप के रिलेशनशिप वाले पोस्ट पर भड़के जीतन मांझी
तेज प्रताप यादव के अनुष्का यादव से 12 साल से रिलेशनशिप वाले फेसबुक पोस्ट पर भड़कते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया?

आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के रिलेशनशिप वाले पोस्ट पर हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने लालू परिवार को घेरते हुए कहा कि आखिर तेजप्रताप यादव को यह अधिकारी किसने दिया कि वे दो लड़कियों की ज़िन्दगी से खेलें? बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या के साथ लालू परिवार ने जो किया उसका जवाब आज देश चाहता है।
जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दरोगा बाबू की पोती ऐश्वर्या के साथ जो लालू परिवार ने किया है उसका बदला आने वाले चुनाव में बिहार की हर महिला लेकर रहेगी। तेज प्रताप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में थें तो फिर किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने का अधिकार लालू परिवार को किसने दिया? कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे? इसका जवाब लालू परिवार को देश के सामने देना होगा।
आपको बता दें तेज प्रसाद यादव ने शनिवार को फेसबुक पर अपनी रिलेशनशिप को लेकर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उनकी अनुष्का यादव साथ फोटो भी है। उन्होने लिखा कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।
हालांकि कुछ देर बाद ये पोस्ट डिलीट हो गया, लेकिन फिर से रिपोस्ट किया गया। आपको बता दें तेज प्रताप यादव इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं, और मालदीव में समय बिता रहे हैं। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हुआ था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 मई से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए मालदीव जाने की अनुमति दी थी। तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में हुई थी। लेकिन कुछ महीनों बाद पत्नी ऐश्वर्या और तेज प्रताप के बीच अनबन और विवाद लगातार बढ़ता चला गया। फिलहाल अभी मामला कोर्ट में है।