जिले के 16 प्रखंडों के 116 महादलित टोले में लगाया विकास शिविर, 2049 मामलों का निपटारा
हाजीपुर। निज संवाददाता जिले के 16 प्रखंडों के 116 महादलित टोले में लगाया विकास शिविर, 2049 मामलों का निपटाराजिले के 16 प्रखंडों के 116 महादलित टोले में लगाया विकास शिविर, 2049 मामलों का निपटाराजिले...

हाजीपुर। निज संवाददाता शनिवार को जिले के सभी 16 प्रखंडों के 116 महादलित टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे योजनाओं व समसस्याओं से जुड़ी 2049 आवेदनों का मौके पर ही ऑन द स्पॉट निवारण कर दिया गया। इन शिविरों में 4603 आवेदन प्राप्त किए गए। डीएम यशपाल मीणा ने कई शिविरों का निरीक्षण किया। लोगों से बातचीत कर समस्याओं के बारे जाना। कई समस्याओं का मौके पर ही निदान करा दिया। उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार भी कई महादलित टोले में जाकर लोगों की समस्या सुनी। मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। शिविर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में निबंधन उज्जवला योजना से आच्छादन, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैम्प, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, आंगनबाड़ी, वास-भूमि, बासगीत पर्चा, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से आच्छादन सामाजिक सुरक्षा योजना, आधार कार्ड निर्माण, बुनियाद केन्द्र से संबंधित योजना, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, हर घर नल-जल योजना का आच्छादन, मुख्यमंत्री, निश्चय स्वयं सहायता योजना भत्ता, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादन प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादन, बिजली कनेक्शन जीविका समूह, सतत् जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिग शौचालय आदि शामिल है।
हाजीपुर-03-शनिवार को महादलित टोले में आयोजित शिविर मे प्रमाण पत्र के साथ लाभुक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।