कीमत से ज्यादा राशि वसूलने पर उत्पाद विभाग ने जारी किया नोटिस
हजारीबाग में 67 खुदरा शराब दुकानों में निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूली की जा रही है। उत्पाद विभाग ने ग्राहकों को अवैध वसूली की जानकारी देने के लिए उत्पाद पदाधिकारियों के नंबर जारी किए हैं। सहायक आयुक्त...

हजारीबाग प्रतिनिधि हजारीबाग जिला में विदेशी शराब के 11, देशी शराब के 06 एवं कम्पोजिट शराब के 50 समेत कुल 67 खुदरा उत्पाद दुकानें संचालित है। सभी खुदरा उत्पाद दुकानों में मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर कराने की जिम्मेवारी उत्पाद पदाधिकारियों की है। खुदरा उत्पाद दुकानों में शराब की कीमत से ज्यादा की राशि ग्राहकों से वसूली जा रही है,इस पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग ने उत्पाद पदाधिकारियों के नंबर जारी किए है जिनपर ग्राहक वैसे अवैध वसूली वाले दुकानों की जानकारी दे सकते है। सहायक आयुक्त उत्पाद शिव कुमार साहू ने बताया कि सरकारी राजस्वहित में आस-पास हो रहे अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की सूचना उत्पाद पदाधिकारियों तक पहुँचाने की जिम्मेवारी आमजनों की भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।