asaduddin owaisi appeals bahrain help to bring pakistan fatf grey list it defames islam इस्लाम को बदनाम कर रहा पाकिस्तान, मुस्लिम देश से असदुद्दीन ओवैसी ने की यह अपील, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsasaduddin owaisi appeals bahrain help to bring pakistan fatf grey list it defames islam

इस्लाम को बदनाम कर रहा पाकिस्तान, मुस्लिम देश से असदुद्दीन ओवैसी ने की यह अपील

बहरीन में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकियों ने मजहब के नाम पर लोगों की हत्याएं कर दीं। इस्लाम आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बहरीन को भी पाक के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
इस्लाम को बदनाम कर रहा पाकिस्तान, मुस्लिम देश से असदुद्दीन ओवैसी ने की यह अपील

पाकिस्तान की आतंकी साजिशों को बेनकाब करने बहरीन पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पड़ोसी देश को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम को भी बदनाम करने पर तुला है। जिस तरह से पहलगाम में लोगों के धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई, उसकी जितनी निंदा की जाएगी कम है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में मासूमों की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या करने के बराबर है।

बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा की अगुआई में बहरीन पहु्ंचे प्रतिनिधिमंडल में असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक नाकाम देश है। ओवैसी ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से पहलगाम में मासूमों की जान ली है, वह कुरान के खिलाफ है। उन्होंने लोगों की हत्या के लिए मजहब का सहारा लिया है। इस्लाम आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में नरसंहार करने वाले आतंकियों और सीरिया के आईएसआईएस में कोई अंतर नहीं है।

ओवैसी ने कहा, हमारी सरकार ने हमें यहां इसलिए भेजा है ताकि हम बता सकें कि कई साल से हम पड़ोसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमें कई मासूम लोगों को खोना पड़ा है। इसके पीछे केवल पाकिस्तान का हाथ है। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद की मदद करना बंद नही करता तब तक शांति को काई रास्ता नहीं निकल सकता है।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर अगली बार पाकिस्तान की तरफ से ऐसी कोई भी हरकत होती है तो उसे पता भी नहीं होगा कि उसके साथ क्या होगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम में उस महिला के पति को मार डाला गया जिसकी छह दिन पहले हीशादी हुई थी। एक महिला की शादी दो महीने पहले हुई थी। आतंकियों ने उसके पति की भी हत्या कर दी।

ओवैसी ने कहा, हम किसी भी राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हों लेकिन जहां मसला देश का है, वहां हम सब एकजुट हैं। मैं बहरीन की सरकार से भी अपील करता हूं कि पाकिस्तान को एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में लाने में मदद करें। क्योंकि पाकिस्तान फंड का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए कर रहा है। बता दें कि बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के साथ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में ओवैसी के अलावा निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और हर्ष श्रृंगला शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा कर रहा है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।