RBSE 10th Result 2025 expected soon at rajeduboard.rajasthan.gov.in here how check result when release RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, यहां मिलेगी मार्कशीट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th Result 2025 expected soon at rajeduboard.rajasthan.gov.in here how check result when release

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, यहां मिलेगी मार्कशीट

Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा में उपस्थित छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, यहां मिलेगी मार्कशीट

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा में उपस्थित छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। छात्र अपना राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी आसानी से चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।

इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक किया गया था। पिछले साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था।

पिछले साल का राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसा रहा था-

2024 में RBSE ने 29 मई को कक्षा 10 के नतीजे घोषित किए थे। परीक्षा के लिए कुल 1060751 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1039895 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। परिणाम 93.03 प्रतिशत दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:राजस्थान बोर्ड 12वीं में आर्ट्स साइंस, कॉमर्स में इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:राजस्थान बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की मार्कशीट देखें, अपनी भी यहां से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें:राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, जानें कैसा रहा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स रिजल्ट

आरबीएसई 10वीं पासिंग मार्क्स -

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए छात्रों को कम से कम एग्रीगेट 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक होने भी जरूरी है।

राजस्थान बोर्ड 10वीं मार्कशीट डिजिलॉकर से कैसे दखें-

डिजिलॉकर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इसके अलावा आप digilocker.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। यहां अपने मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और आधार नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें। राजस्थान बोर्ड 10वीं मार्कशीट लिंक पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे।

RBSE Board 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।