Police Assault on Women in Bangra Village Sparks Outrage and Investigation पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं से मिली टीम, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Assault on Women in Bangra Village Sparks Outrage and Investigation

पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं से मिली टीम

देवरियाकोठी के बंगरा गांव में पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं से राजद की टीम ने मुलाकात की। विधायक जितेंद्र राय और अन्य सदस्यों ने कहा कि जांच रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष को भेजी जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं से मिली टीम

देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में पुलिस की पिटाई से जख्मी महिलाओं से रविवार को राजद की टीम ने मुलाकात की। सदस्यों ने कहा कि जांच रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष को भेजी जाएगी। टीम में विधायक जितेंद्र राय, इसराईल मंसूरी, मुकेश रोशन, संजय गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, शंकर प्रसाद यादव, पृथ्वीनाथ राय, तुलसी राय, गीता कुमारी, एसएन यादव, डॉ. जेपी यादव शामिल थे। इधर, विधायकों के साथ स्कॉट में गए थानाध्यक्ष रामविनय कुमार से आक्रोशित लोगों ने दुर्व्यवहार किया। बीते दिनों एक युवती के ऑर्केस्ट्रा में जाने से नाराज ग्रामीणों ने उसकी मां को पेड़ में बांध कर पिटाई कर दी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था। पुलिस गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा महिलाओं की पिटाई का आरोप लगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।