सामुदायिक केंद्र में वरिष्ठ नागरिक क्लब की शुरुआत
नोएडा के सेक्टर-56 में वरिष्ठ नागरिक क्लब का लोकार्पण सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने किया। इस क्लब में 30-40 वरिष्ठ नागरिक एक साथ खेल और मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे। क्लब में टेबल टेनिस, बिलियर्डस, शतरंज...

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने लोकार्पण किया एक साथ तीस लोग खेल का लुत्फ उठा सकेंगे नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-56 के सामुदायिक केंद्र परिसर में रविवार को वरिष्ठ नागरिक क्लब की शुरुआत हुई। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने इसका लोकार्पण किया। इस क्लब में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजन और खेल की व्यवस्था की गई। इसमें एक साथ 30 से 40 लोग आनंद उठाया सकते हैं। इस अवसर पर सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने बताया कि आरडब्ल्यूए की वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी पहल है। अन्य सेक्टर में भी इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए खेल-कूद की गतिविधियां विकसित की जाए।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक क्लब दो महीने में पांच लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसमें बुजुर्गों के लिए टेबल टेनिस, बिलियर्डस, शतरंज, लूडो और कैरम बोर्ड आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सेक्टर के बच्चों के लिए भी खेल गतिविधियां विकसित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।