चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
आमस थाने की पुलिस ने हरिदासपुर गांव के पास चोरी की बाइक के साथ मो. हासिम अंसारी को गिरफ्तार किया। युवक ने तेज रफ्तार में बाइक भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच में बाइक के कागजात...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 25 May 2025 06:57 PM
आमस थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हरिदासपुर गांव के पास शेरघाटी-इमामगंज पथ से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान रौशनगंज थाने के चांदपुर गांव निवासी मो. फयाज अंसारी के पुत्र मो. हासिम अंसाी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक बाइक को तेज रफ्तार में भगाने लगा। पिछा कर पकड़ जांच की गई तो उसके पास बाइक की कोई भी कागजात नहीं मिले। जांच में पता चला की चोरी की बाइक लेकर महीनों से युवक घुम रहा है। पूछताछ और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।