पहल : ग्राम पंचायत ने खड़े किए हाथ, लोगों ने खुद बना ली सड़क
Moradabad News - मुरादाबाद के ग्राम लालपुर गंगवारी के लोगों ने मिलकर दस मीटर की टूटी सड़क को ठीक किया। निर्माण विभाग ने मुख्य सड़क बनवाई, लेकिन ग्राम पंचायत ने अंदर की सड़क की मरम्मत के लिए बजट नहीं दिया। लोगों ने...

मुरादाबाद। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान द्वारा गांव को जाने वाले रास्ते की सड़क बुरी तरह उधड़ी होने का मुद्दा बोले मुरादाबाद के अंतर्गत प्रमुखता से उठाने के बाद निर्माण विभाग हरकत में आया और विभाग की मशीनरी ने युद्ध स्तर पर कार्य करके सड़क बनवा दी, लेकिन, गांव के अंदर सिर्फ दस मीटर की सड़क के टूटे होने से रास्ते में जबरदस्त जलभराव की समस्या से त्रस्त लोगों की परेशानी दूर करने को लेकर ग्राम पंचायत ने बजट नहीं होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए। जिस पर गांव के लोगों ने चंदा करके धन जुटाया और खुद श्रमदान करके सड़क बना ली-मुरादाबाद के स्पेशल इकॉनॉमिक जोन के पास स्थित ग्राम लालपुर गंगवारी के लोगों ने यह मिसाल पेश दी।
गांव के जागरूक शख्स एवं समाजसेवी डॉ.मो.जावेद ने आपसी सहभागिता के दम से गांव के एक प्रमुख रास्ते की दस मीटर की सड़क को ठीक कराने का बिगुल बजाया। एक एक करके एक दर्जन लोग आगे आए और पारस्परिक सहयोग से चंदा इकट्ठा करके सीमेंट, बजरी, बजरफुट आदि जुटाया। मजदूरों के साथ मिलकर खुद श्रमदान करके कीचड़ वाले रास्ते को साफ और पक्के रास्ते में तब्दील कर दिया। डॉ.मो.जावेद ने बताया कि हिन्दुस्तान के सहयोग से लोगों को गांव पहुंचने के लिए पक्का रास्ता मिला, जबकि, गांव के अंदर रास्ते की एक दुश्वारी को ग्राम पंचायत के हाथ खड़े देने पर लोगों ने आपसी सहभागिता से दूर करने में कामयाबी हासिल की। साबिर हुसैन, लाल सिंह, मो.शावेज, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, अल्वी रजा, मो.नावेद, हसीब हुसैन, शाहिद हुसैन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।