Calf Death in Chiraiyatand Due to Dumper Accident Halts Coal Transportation हाइवा की चपेट में आने से बछड़े की मौत,आठ घंटे बंद रही कोयला ढुलाई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCalf Death in Chiraiyatand Due to Dumper Accident Halts Coal Transportation

हाइवा की चपेट में आने से बछड़े की मौत,आठ घंटे बंद रही कोयला ढुलाई

पिपरवार के चिरैयाटांड़ में रविवार सुबह 5 बजे एक हाइवा डंपर के चपेट में आने से अनिल महतो के बछड़े की मौत हो गई। इस घटना के बाद कोयला ढुलाई का कार्य लगभग 8 घंटे तक बंद रहा। थानाप्रभारी अभय कुमार की पहल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 25 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
हाइवा की चपेट में आने से बछड़े की मौत,आठ घंटे बंद रही कोयला ढुलाई

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के चिरैयाटांड़ में हाइवा डंपर की चपेट में आने से रविवार की सुबह पांच बजे अनिल महतो के बछड़े की मौत हो गई। यह घटना रविवार की सुबह 5 बजे हुई, दिन के 1.30 बजे समझौता वार्ता के बाद कोयला ढुलाई का कार्य शुरू किया गया। कोयला ढुलाई का कार्य करीब 8 घंटे तक बंद रहा। पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार की पहल पर पीएनएम कंपनी और ग्रामीणों के बीच समझौता वार्ता किया गया, जिसमें बछड़ा के मालिक को उचित मुआवजा राशि देने की सहमति बनने के बाद कोयला ढुलाई का कार्य शुरू किया जा सका।

वार्ता में पीएनएम कंपनी की ओर मोहन साव केरेडारी, चिरैयाटांड़ के कीर्तन महतो, महेश प्रसाद, अर्जुन महतो, निर्मल महतो,सलकू गंझू,कैलाश करमाली उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।