Grand Installation of Deities at Newly Built Shiva Temple with Vedic Rituals शिव परिवार समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियों की धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGrand Installation of Deities at Newly Built Shiva Temple with Vedic Rituals

शिव परिवार समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियों की धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा

Hapur News - प्राण प्रतिष्ठा यात्रा -रास्तों में खड़े महिला बच्चों ने जमकर की पुष्पवर्षा फोटो नंबर 207 सिंभावली. संवाददाता। नवनिर्मित शिव मंदि

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 26 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
शिव परिवार समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियों की धूमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा

नवनिर्मित शिव मंदिर में वैदिक रीति रिवाज के बीच बड़ी धूमधाम से शिव परिवार समेत देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसके उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा पर रास्तों में पुष्पवर्षा हुई। सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखैड़ा के नवनिर्मित मंदिर में रविवार को शिव परिवार समेत कई देवी देवताओं की मूर्तियों की मंत्रोच्चारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पहले मूर्तियों को दूध और गंगा जल समेत पंचामृत स्नान कराया गया। इस दौरान 108 महिलाओं ने गंगा जल और गोमाता के दूध से भरे कलश सिर पर रखकर गांव में मंगल यात्रा निकाली, जिस पर रास्तों में खड़े महिला बच्चों की भीड़ ने जमकर पुष्पवर्षा की।

इसके बाद भंडारा कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान नीरज त्यागी, प्रवेश त्यागी, बॉबी त्यागी, विजय त्यागी, पप्पी त्यागी, पारुल त्यागी, अनुराग, चाहत, कुलभूषण, दीपक, पंकज, रोहित, विकास कुमार, आदेश कुमार, अभय सिंह समेत हजारों शिवभक्त मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।