जमौर में 10 व अटसलिया में 5 एमवीए क्षमता का लगा ट्रांसफार्मर, 20 हजार उपभोक्ताओं को राहत
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में भीषण गर्मी के बीच, बिजली निगम ने जमौर और अटसलिया विद्युत उपकेंद्रों में उच्च क्षमता के दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए हैं। इससे 20,000 उपभोक्ताओं को ओवरलोड और लो वोल्टेज की समस्या से...

शाहजहांपुर, संवाददाता। एक ओर भीषण गर्मी में लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर बिजली निगम की ओर से हजारों उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। जिले के सबसे अधिक लोड का एरिया कहे जाने वाले जमौर तथा अटसलिया विद्युत में दो नए उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। पिछले कई वर्षों से ओवरलोड तथा लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए वाईबाग डिवीजन के एक्सईएन दुर्गेश यादव ने दोनों विद्युत उपकेंद्रों में उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मरों को लगाने का प्रस्ताव बनाकर मध्यांचल भेजा था। लंबी प्रक्रिया के बाद जमौर में 10 तथा अटसलिया विद्युत उपकेंद्र में पांच एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने का रास्ता कुछ ही दिनों में साफ हो गया।
तथा दोनों विद्युत उपकेंद्रों में ट्रांसफार्मर लगा भी दिए गए हैं। जमौर विद्युत उपकेंद्र 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने से इंडस्ट्रियल एरिया सहित इकनौरा फीडर के दर्जनों गांव के करीब 12 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा। वहीं दूसरी ओर अटसलिया विद्युत उपकेंद्र के बनतारा तथा मुकुरमपुर फीडर के करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को ओवरलोड तथा लो वोल्टेज से निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।