Village Vigilantes Mistake Garden Watchmen for Thieves in Sindhauli बाग की रखवाली करने वाले दो युवकों को चोरी के शक में पकड़ा , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsVillage Vigilantes Mistake Garden Watchmen for Thieves in Sindhauli

बाग की रखवाली करने वाले दो युवकों को चोरी के शक में पकड़ा

Shahjahnpur News - सिंधौली के रक्शा गांव में शनिवार रात ग्रामीणों ने दो युवकों को चोरी के शक में पकड़ लिया। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वे बाग की रखवाली कर रहे थे। गांव वालों ने पहले भी चोरी की घटनाओं की शिकायत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 26 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
बाग की रखवाली करने वाले दो युवकों को चोरी के शक में पकड़ा

सिंधौली,संवादाता। क्षेत्र के रक्शा गांव में शनिवार देर रात दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया ग्रामीणों का आरोप था यह लोग रात में चोरी करते हैं पुलिस ने जब तस्दीक की तो दोनों युवक बाग की रखवाली कर रहे थे। शनिवार देर रात रक्शा गांव में ग्रामीण खेत की रखवाली कर रहे थे ग्रामीणों ने दो युवकों को गांव में घूमते देखा तो शक में उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गांव वालों ने आरोप लगाया पिछले साल खेत से एक मोटर खोल लिया गया था और सिंचाई का पाइप भी चोरी हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद जब पूरी घटना की तस्दीक की तो पकड़े गए दोनों युवक गांव में ठेके पर लिए गए बाग की रखवाली कर रहे थे और उनका चोरी का कोई रिकॉर्ड नहीं निकाला इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

कोतवाल रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव वालों ने चोरी के शक में दो युवकों को पकड़ा था जब मामले की जानकारी की गई तो दोनों युवक बाग की रखवाली करने वाले निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।