Car Crash in Khurja Leads to Meat Discovery and Protests दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला मीट, बजरंग दल ने किया हंगामा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCar Crash in Khurja Leads to Meat Discovery and Protests

दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला मीट, बजरंग दल ने किया हंगामा

Bulandsehar News - खुर्जा में एक कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद डिग्गी खुल गई, जिसमें मीट भरा हुआ था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार को जब्त कर मीट के सैंपल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 26 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला मीट, बजरंग दल ने किया हंगामा

खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरुपुर चुंगी के निकट कार के डिवाइट से टकराने के बाद डिग्गी खुल गई। डिग्गी में भरा मीट दिखने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मीट के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। रविवार की सुबह जीटी रोड स्थित नेहरुपुर चुंगी के निकट एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार की डिग्गी खुल गई। लोगों को अपनी ओर आता देख कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। उधर, कार में मीट मिलने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाया। जिसके बाद मीट के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया। कोट- कार को कब्जे में ले लिया है। मीट के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। जांच की जा रही है। -राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।