Health Camp Organized by Indian Red Cross Society in Urumkela स्वस्थ्य और निरोग जीवन के लिए जागरुक बनें ग्रामीण: डीसी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsHealth Camp Organized by Indian Red Cross Society in Urumkela

स्वस्थ्य और निरोग जीवन के लिए जागरुक बनें ग्रामीण: डीसी

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सीमावर्ती गांव उरूमकेला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने स्वास्थ्य जांच की और 245 ग्रामीणों को नि:शुल्क दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 26 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
स्वस्थ्य और निरोग जीवन के लिए जागरुक बनें ग्रामीण: डीसी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा सीमावर्ती गांव उरूमकेला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीसी अजय कुमार सिंह, डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु भी उपस्थित थे। शिविर के माध्यम से 245 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करते हुए उनके बीच नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इसके अलावे ग्रामीणों को स्वस्थ्य जीवन के लिए भी जागरुक किया गया। इधर शिविर में डीसी ने उपस्थित ग्रामीणों को संतुलित आहार, पोषण आहार खाने की बात कहते हुए जीवन को स्वस्थ्य और निरोग रखने की बात कही। डीसी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी देते हुए जागरुक होकर योजना का लाभ उठाने की बात कही।

मौके पर मनोज जयासवाल, सोनी पैंकरा, मोहन सिंह, डॉ सुषमा प्रभा टोप्पो, डॉ हेमंत कुमार, डॉ. आरीफ इकबाल, शिवचंद्र अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गिरी, शुभम सिंह, मनोज साय, युदधेश्वर यादव, अनिल लकड़ा, रितेश अग्रवाल, मितेश कुमार सिंह, रजीव ठाकुर, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।